अजमेर:-राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में यह किसी बड़े नेता की पहली जनसभा थी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. गहलोत ने नोटबन्दी, इलेक्टोरल बॉन्ड सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा इस संविधान को बदलने की है. अब जनता को संभलना होगा. उन्होंने जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ भी तीखी प्रतिक्रिया दी.
जनसभा में गहलोत ने कहा कि देश के वित्त मंत्री सीतारमण के पति प्रभाकर खुद अर्थशास्त्री हैं, वे कह रहे हैं कि नोटबंदी हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला है. अब भाजपा को इससे बड़ा कोई और सर्टिफिकेट चाहिए क्या? उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई. इससे पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने ईडी का दुरुपयोग करते हुए 100-200 करोड़ जमा कर लिए. उन्होंने कहा कि देश में गंभीर हालात बने हुए हैं. अमेरिका और जर्मनी भी कह रहे हैं कि देश में यह क्या मजाक हो रहा हैं. देश के दो दो मुख्यमंत्री जेल में है.
आम जनता सब समझ चुकी: गहलोत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आयकर विभाग का दुरूपयोग करके कांग्रेस के खाते बंद करवा दिए, ताकि कांग्रेस पूरी ताकत से देश में चुनाव नहीं लड़ सके. इसके बावजूद कांग्रेस चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. देश की आजादी में कांग्रेस का योगदान है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए हैं. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करवाए. ऐसी पार्टी के इस सरकार ने बैंक खाते बंद करवा दिए. कांग्रेस के कार्यकर्ता और आमजन अब सब समझ गए हैं, इसलिए देश और प्रदेश में चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे.
गहलोत ने अपने कार्यकाल की योजनाओं का जिक्र किया: गहलोत ने अपनी सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का भी खूब जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय हुए हैं. मुफ्त, दवा, जांच और ऑपरेशन की सुविधा देश में और कहीं भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पानी बिजली की कई योजनाएं कांग्रेस सरकार ने दी. प्रदेश में 3 लाख युवाओं को नौकरियां दी. साढ़े तीन लाख बिजली कनेक्शन दिए.
मोदी सरकार पर साधा निशाना: गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस बैंक से काला धन लाने और गरीबों के खाते में 15 लाख रुपए डलवाने का वादा किया था, लेकिन वह जुमला साबित हुआ. बीजेपी के सत्ता में आते ही लोकपाल गायब हो गया. किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ, उल्टे बीजेपी सरकार के शासन में 700 किसान मारे गए. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी के लोग एमएसपी पर कानून बनाने की बात करते थे. लेकिन सत्ता में आने के बाद एमएसपी पर कानून नहीं बनाया.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत पर तीखी टिप्पणी: पूर्व सीएम गहलोत ने जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी तीखी टिप्पणी की. गहलोत ने कहा कि जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री बने, लेकिन देश को एक भी राष्ट्रीय परियोजना नहीं दे पाए. ऐसे निकम्मे व नाकारा लोगों को केंद्र में मंत्री बना दिया, जो कुछ काम नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही ईआरसीपी पर झूठ-मूठ का समझौता एमपी सरकार से किया गया. यह राजस्थान के साथ अन्याय हो रहा है. गहलोत अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को वोट देने की अपील की.
नही संभले तो हाथ में कुछ नही रहेगा: गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा करने का यह चुनाव है. उन्होंने कहा कि संविधान बदलने के लिए बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि 400 सीटे हमें दो. बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है जनता को इस बार संभालना होगा, नहीं संभले तो हाथ में कुछ नहीं रहेगा.