भाजपा नेता सीए शंकर अग्रवाल की पुस्तक राजस्थान विधानसभा चुनाव,परिणाम और विश्लेषण का जोशी,राठौड़,और गुप्ता ने किया विमोचन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और जन अभाव अभियोग और निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष एसएन गुप्ता ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर भाजपा नेता सीए शंकर अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम और विश्लेषण (वर्ष 2008, 2013, 2018) का विमोचन किया।  

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह पुस्तक आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी राजनीतिक पार्टियों, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ ही मीडिया के लिए उपयोगी है। उन्होंने पुस्तक तैयार करने वाले यह शंकर अग्रवाल की प्रशंसा की और उन्हें इस  सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद  भी दिया।

भाजपा नेता सीए शंकर अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक 'राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम और विश्लेषण का अवलोकन करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़
भाजपा नेता सीए शंकर अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम और विश्लेषण का अवलोकन करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़

सीए शंकर अग्रवाल ने यह पुस्तक भाजपा के वरिष्ठ नेता  और जनअभाव अभियाग एवं निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष एसएन गुप्ता के मार्गदर्शन में पुस्तक  तैयार की है। इस पुस्तक में चुनाव से संबंधित विस्तार से सूचनाएं दी गई है।

सीए शंकर अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक में राजस्थान विधानसभा के पिछले तीन चुनावों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया है। भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों के घोषित उम्मीदवार उनकी जीत-हार की स्थिति विभिन्न दलों द्वारा समाज के प्रमुख लोगों की उम्मीदवारी एवं जीत-हार की स्थिति के साथ ही मतो के अन्तर के अनुसार जीत हार का वर्गीकरण किया है।

उन्होंने बताया कि पुस्तक में पिछले तीन विधानसभा चुनावों में निरन्तर भाजपा और कांग्रेस द्वारा विजयी क्षेत्र तथा दोनों दलों द्वारा बनाई महिला उम्मीदवार के साथ ही परिणाम  की भी विस्तार से जानकारी दी गई है।  सीए शंकर अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक में नोटा  और उनके कारण से हारने वाले उम्मीदवारों को अलग से दर्शाया है। पुस्तक के  शुरू में राजपुताना से राजस्थान का सफर  और आजादी के बाद के मुख्यमंत्रियों, राजप्रमुख, राज्यपाल, विपक्ष के नेता, विधानसभा अध्यक्ष और उनके कार्यकाल  का विवरण  के साथ उनके चित्र भी दिए है।