जयपुर:-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा- राहुल गांधी जैसा नेता ही देश के मुद्दे के लिए चार हजार किलोमीटर यात्रा निकाल सकता है।
यह मोदी नहीं कर सकते, ये कायर लोग हैं। ये झूठ बोल सकते हैं, बेईमानी कर सकते हैं, गुमराह कर सकते हैं, भाई को भाई से लड़ा सकते हैं, संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सकते हैं, लेकिन ये कांग्रेस की आइडियोलॉजी का मुकाबला नहीं कर सकते।
दरअसल, डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
बीजेपी के नेता आपस में एक दूसरे को निपटा रहे हैं
डोटासरा ने कहा- इनका नकाब उतर चुका है। कभी कोई बीजेपी नेता किसी का माइक खींच रहा है, कोई किसी पर तंज कस रहा है। बीजेपी के नेता आपस में एक दूसरे को निपटाने में लगे हैं।
इनको जनता की चिंता नहीं है, इन्हें कुर्सियों की चिंता है। राजस्थान की जनता सब देख रही है। हमारी सरकार में इस बार अच्छे काम और फैसले हुए हैं इससे जनता खुश है। मोदी को जनता का सपोर्ट है नहीं है।
हमारे यहां कोई झगड़ा नहीं
डोटासरा ने कहा- हमारे यहां कोई झगड़ा नहीं है। हम सब एक हैं। दिल्ली में खड़गे साहब के साथ बैठकर सब बातें हो गईं। वेणुगोपालजी का बयान आया कि सब साथ में है तो उसके बाद में कोई बात बची नहीं है।
हम सब एक हैं और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, हम चुनाव जीतेंगे। सरकार ने अच्छा काम किया है। कर्नाटक में जिस तरीके से हम चुनाव जीते, हिमाचल में हम जीते, उसी तरह राजस्थान जीतेंगे।
ऐसे मंत्रियों को डूबकर मर जाना चाहिए
डोटासरा ने कहा- बीजेपी के लोग केवल धर्म के आधार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर बेईमानी की बात कर सत्ता में आए। अब जनता इनसे हिसाब पूछ रही है।
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट पर सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर डोटासरा ने कहा- राजस्थान में सफेद दाढ़ी वाले मंत्री आए ,उनकी जनता ने क्या दुर्गति की, डूब के मर जाना चाहिए ऐसे मंत्रियों को जन को यह नहीं पता कि वह कहां है और उन्हें क्यों भेजा गया है।
राज तो कांग्रेस का आएगा तो क्या ईआरसीपी के 46 हजार करोड़ नहीं देंगे
डोटासरा ने कहा- जिनसे ईआरसीपी के बारे में पूछा जा रहा है और कह रहे हैं कि चुनाव जीत जाएंगे सब हो जाएगा। चुनाव जिताया है, देश के प्रधानमंत्री अजमेर में कह कर गए थे, जयपुर में कहा था कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे।
अब कह रहे हैं कि राजेंद्र जी का राज ला दो तो हम 46 हजार करोड़ दे देंगे, राजें द्रजी का राज घर आए तो आने वाला नहीं है। कांग्रेस का राज आएगा तो क्या 46000 करोड जनता को नहीं मिलेंगे।
जनता को प्यासा मारेंगे, क्या किसान को सिंचाई और पीने के पानी के लिए तब जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी के लिए 13000 करोड़ दिए हैं ।