भाजपा नेताओं ने किया जीत का दावा,राजस्थान में जीत की हैट्रिक पर जताया भरोसा

Jaipur Loksabha Election Politics Rajasthan

जयपुर:-भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा राज्य के लोकसभा प्रभारी और राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने जयपुर में वोट डाला. उन्होंने रानी सती नगर के ब्राइट फ्यूचर स्कूल में पत्नी मोहिनी पूनिया और पुत्र महीप पूनिया के साथ मतदान किया. इस दौरान सतीश पूनियां ने मतदान कर मीडिया से बातचीत में कहा कि देशभर में एनडीए 400 पार करेगी. पूनिया ने दावा किया कि भाजपा 370 और राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी और लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

बाबा बालमुकुंदाचार्य बोले मोदी की नीतियों की जीत : हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने हाथोज बालाजी मंदिर के नजदीक राजकीय संस्कृत स्कूल में बूथ संख्या 130 पर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की और राजस्थान में लगातार तीसरी बार सभी सीटों पर जीत हासिल करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि जिस दौर में पड़ोसी किसी पड़ोसी की गवाही तक नहीं देता है, मोदी देश को विकास की गारंटी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सभी वर्गों के लिए योजनाएं लाकर विकास का काम किया है.

विधायक गोपाल शर्मा ने किया मतदान : सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भी जयपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने लिटिल विंग्स स्कूल, डीसीएम के बूथ नं. 326 पर पहला वोट डाला. इसके बाद गोपाल शर्मा ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए लोगों से अपील की. विधायक गोपाल शर्मा बोले कि जयपुर इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड बनाएगा और शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश भी दिया.