भाजपा सांसद डॉ.करोड़ी लाल मीणा परिवादी अधिवक्ता टीएन शर्मा के साथ जीवन मिशन के कथित घोटाले पर एफआईआर दर्ज नहीं करने के विरोध में अशोक नगर थाने के बाद बैठे धरने पर

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-भाजपा के सांसद डॉ.करोड़ी लाल मीणा मंगलवार को परिवादी अधिवक्ता टीएन शर्मा के साथ जीवन मिशन के कथित घोटाले पर जलदाय मंत्री डॉक्टर महेश जोशी और एडीशनल चीफ सेक्रेट्री सुबोध अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने दोपहर 2:30 अशोक नगर थाने पहुंचे । लेकिन मामला दर्ज नहीं  करने पर वे  अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। 

प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ भी अशोक नगर थाने पहुंचे और उन्होंने सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बारे में जानकारी ली । राठौड़ ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से टेलीफोन पर वार्ता कीइसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। प्रतिपक्ष के नेता राठौड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा अकेले नहीं है उनके साथ भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि साथ है। उन्होंने कहा कि अगर एफ आई आर दर्ज नहीं की गई तो फिर भाजपा के विधायक और सांसद भी धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाएगी ।