भाजपा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा को धरना स्थल से हिरासत में लेकर चाकसू थाने ले गई,समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की,भारी पुलिस फोर्स तैनात

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जल जीवन मिशन  और खान विभाग में घोटालों को लेकर जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के खिलाफ  एफ आई आर कराने को लेकर अशोक नगर थाने के बाहर  3 दिन से धरना दे रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने उसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर  चाकसू थाने ले गई है। 

वही अशोक नगर थाने के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जहां डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी है और माहौल गरमाया हुआ है। डॉ किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने अशोक नगर  थाने के  बाहर  धरना स्थल पर लगे  टेंट को हटा दिया गया और समर्थकों की गाड़ी को भी वहां से हटा दिया गया और बैरिकेट्स लगा दिए।  डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस 48 घंटे बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है बल्कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर  प्रताड़ित किया जा रहा है।