नवांशहर मे BSP सुप्रीमो मायावती बोली-भाजपा ने सरकारी एजेंसियों का राजनीतिकरण किया,दुखी हैं पंजाब के किसान

Front-Page Loksabha Election National Politics

नवांशहर:-बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती आज पंजाब के नवांशहर पहुंची। उन्होंने श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार और स्टेट प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी सरकारी एजेंसियों को राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि, किसान भी सरकार से दुखी है। पंजाब में खेती बहुत ज्यादा होती है, लेकिन न तो स्टेट और न ही केंद्र सरकार ने किसानों का ध्यान रखा है। लेकिन हमारी सरकार ने किसानों का पूरा ख्याल रखा। साथ ही उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और भाजपा की पूंजीपति सोच की वजह से कमजोर वर्ग के लोगों का उचित विकास नहीं हो पाया है। पूरे देश में दलित, आदिवासियों का सरकारी नौकरियों खाली पड़ा कोटा नहीं भरा गया है।

घोषणा पत्र और गारंटियों में न फंसे

मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्रों या गारंटियों में नहीं आना है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद इन घोषणा पत्रों को अमल में नहीं लाती है। यह मात्र जुमला ही साबित होते हैं। इसलिए हमारी पार्टी किसी भी तरह का चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती है। हम सीधे काम करने में विश्वास में रखते हैं। इसकी सबसे बड़ी मिसाल है कि यूपी में हमने काफी काम करके दिखाए हैं। अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करेंगे।

केंद्र सरकार अपनी जेब से नहीं दे रही फ्री राशन

मायावती ने कहा कि, गरीब लोगों को राशन देकर उनकी समस्याओं का हल नहीं किया जा सकता है। गरीबों की समस्या का स्थायी हल निकालना होगा। केंद्र की सरकार इस देश के गरीबों में लोगों को थोड़ा बहुत फ्री में राशन देती है। इसकी एवज बीजेपी और आरएसएस वाले गांवों में जाकर कहते हैं कि बीजेपी सरकार फ्री में राशन दे रही है। ऐसे में उन्हें वोट दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार फ्री में राशन नहीं दे रही है।

केंद्र सरकार के पास लोगों के टैक्स का जो पैसा जमा होता है, उस पैसे से राशन दिया जाता है। यह आरएसएस व बीजेपी का नमक नहीं बल्कि आप अपना नमक खा रहे हो। धर्म की आड़ में मुस्लिम लोगों का शोषण किया जा रहा है। उसे भी पार्टी द्वारा रोका जाएगा।

सभी दलों ने बांड के बहाने पूंजीपतियों से ली राशि

मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बांड को लेकर हुए खुलासे के बहाने सभी राजनीतिक दलों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां चाहे वह बीजेपी हो या फिर कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी । सभी ने पूंजीपतियों से बांड के रूप राशि लेकर फायदा उठाया है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि बसपा ही देश में एक ऐसी पार्टी है, जिसने कभी किसी कोई फायदा नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ने किसी राजनीतिक दल से समझौता नहीं किया है।

यह लोकसभा हलका पार्टी के लिए अहम

आपको बता दें कि, पंजाब राज्य में लोकसभा चुनाव बसपा अपने दम पर अकेले लड़ रही है। पार्टी का किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं है। सभी सीटों पर BSP ने उम्मीदवार उतारे हैं। रैली में सभी उम्मीदवार उपस्थित रहे। इस लोकसभा हलके में बसपा अपना अच्छा आधार है।

इसकी वजह यह भी है कि पार्टी के संस्थापक स्व. काशीराम का जन्म भी इसी लोकसभा हलके के अधीन आने वाले रूपनगर जिले के एक गांव में हुआ था। वहीं, इस हलके से वह लोकसभा चुनाव भी जीते थे। हालांकि उस समय यह हलका होशियारपुर लोकसभा हलके के अधीन आता था।