BJP ने राहुल गांधी की इमेज गलत तरीके से प्रजेंट की : गहलोत

Politics Rajasthan

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी की छवि को खराब किया। उन्हें गलत तरीके से पेश किया। अब कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी नए रूप में सामने आए हैं।जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की इमेज डैमेज करने के लिए बीजेपी ने कुप्रयास किए थे जिसकी अब धज्जियां उड़ रही है। अब देशवासियों को यह पता चला है कि राहुल गांधी देश को लीडरशिप दे सकते हैं।

बीजेपी और RSS वाले भी शामिल हो सकते हैं यात्रा में शामिल
अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है। इसमें देश के सभी नागरिक शामिल हो रहे हैं। लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, आरटीआई एक्टिविस्ट और आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इस यात्रा में बीजेपी और आरएसएस वालों को भी शामिल होना चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश में महंगाई कम करने, बेरोजगारी को रोकने और देश में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है

उन्होंने कहा कि अगर देश में हिंसा का माहौल रहेगा तो विकास नहीं हो पाएगा। राहुल गांधी साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा निकाल रहे हैं। उद्देश्य बड़ा है, इसीलिए लोग जुड़ रहे हैं। राहुल गांधी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

अब गुजरात में भी हालत खराब हो गई…
गहलोत ने कहा कि बीजेपी के षड़यंत्र को देश समझ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात में भी इनकी हालत खराब हो गई है। इसी कारण मोदी जी को एक सप्ताह में तीन तीन दौरे करने पड़ रहे हैं। अमित शाह ने तो वहीं डेरा डाल दिया है। गहलोत ने कहा कि वे गुजरात में कई दौरे कर चुके हैं। इनकी पार्टी के लोग खुद परेशान हैं। इनके पास विकास के कोई मुद्दे नहीं है, ये तो सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को भड़का कर सत्ता आना चाहते हैं। यह इन लोगों की चाल है जिसे गुजरात की जनता अब समझ गई है। गुजरात में जीत पर गहलोत ने कहा कि वे इतना कह सकते हैं कि परिणाम चौंकाने वाले आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *