भाजपा ने किया अघोषित बिजली कटौती का विरोध महरिया और रणवां के नेतृत्व में किया जीएसएस पर धरना प्रदर्शन

Jaipur Rajasthan

सीकर:-भाजपा ने राजस्थान में चल रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में पंचायत स्तर पर जीएसएस कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष पवन मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, भाजपा नेता रामेश्वरलाल रणवां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले भर की पंचायतों पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती का विरोध दर्ज कराया। जिले की सभी आठों विधानसभाओं की पंचायतों पर धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली कटौती बंद करने की मांग की। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलारां तहसील में सहायक अभियंता दीलिप मील को बिजली कटौती बंद करने का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि बिजली कटौती से किसानों को काफी तकलीफ हो रही है। घरों में भी लोग बिजली नहीं आने से परेशान हो रहे हैं।

जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि वहीं आंतरोली में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने भी बिजली कटौती बंद करने का ज्ञापन जीएसएस पर मौजूद अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शीघ्र ही बिजली कटौती बंद कर दी जाये जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी प्रकार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं ने जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली कटौती को बंद करने की मांग की।

इस दौरान लानुर पठान, मदन राड़, महमूद खां,  लियाकत खां,  शिव कुमार व्यास, नरेंद्र सारस्वत,  विनोद चांदोलिया, रामेश्वर घायल,  गणपति स्वामी, विनोद स्वामी, अर्जुन महर्षि, नथमल सोनी, मुरारी लाल चांदोलिया, पप्पू मीणा, राजु मीणा, कैलाश सोनी, मकसूद खां, संजय वर्मा, विष्णु व्यास, पंकज कुमावत, राकेश लमोरिया, रामनिवास एडवोकेट, रामकरण लमोरिया आदि मौजूद रहे।