हिसार में भाजपा बागियों की घर वापसी,लेकिन अंदरूनी कलह बरकरार

Front-Page National

हरियाणा के हिसार में भाजपा बागियों ने पार्टी में वापसी का रास्ता साफ कर लिया है, जिससे पूर्व मंत्री कमल गुप्ता को झटका लगा है। पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भाजपा के मेयर उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी, जबकि भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष तरुण जैन के घर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा समर्थन लेने पहुंचे।

तरुण जैन ने कहा कि वह भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन दे रहे हैं और उनकी पूर्व मंत्री कमल गुप्ता से कोई नाराजगी नहीं है

बगावत से भाजपा को नुकसान, अंदरूनी मतभेद जारी

गौरतलब है कि तरुण जैन और गौतम सरदाना ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन न वे जीत सके और न ही भाजपा उम्मीदवार कमल गुप्ता। कमल गुप्ता का मानना है कि इन्हीं बागियों के कारण उनकी हार हुई, इसलिए उन्होंने दोनों को भाजपा में वापस शामिल नहीं होने दिया।

सूत्रों के मुताबिक, हिसार में भाजपा बागियों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का दौरा तय था, लेकिन कमल गुप्ता ने इसे रद्द करवा दिया। इससे साफ हो गया कि भाजपा के मौजूदा और पूर्व मंत्री बागियों के मुद्दे पर एकमत नहीं हैं

निकाय चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा एक्शन

निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने बागियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 78 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है

गुरुग्राम से 44, मानेसर से 33 और पटौदी से 1 नेता इस कार्रवाई की जद में आए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने इनका नाम जारी करते हुए बताया कि इनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है

इस लिस्ट में पूर्व मेयर विमल यादव और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया का नाम भी शामिल है। कमल यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया

अंदरूनी कलह के बीच भाजपा की चुनौती

हिसार में भाजपा के भीतर जारी अंदरूनी मतभेद और बागियों की वापसी पर असहमति से यह साफ हो गया है कि पार्टी को निकाय चुनाव से पहले गंभीर सियासी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी बागियों को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन नेतृत्व में मतभेद इस पूरी प्रक्रिया को जटिल बना रहे हैं