Jaipur : बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल होगी। जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर होने वाली इस बैठक में प्रभारी अरुण सिंह मौजूद रहेंगे। 20-21 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोटा में बूथ सम्मेलन की तैयारियों के साथ ही आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरों की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इस बैठक में कुछ नेताओं की बीजेपी में घर वापसी को लेकर भी पार्टी नेता आपसी राय मश्विरा करेंगे।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही खींचतान और 19 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नतीजा क्लीयर होने के बाद पैदा होने वाली तमाम स्थितियों को लेकर बीजेपी रणनीति तैयार करेगी। इसके साथ ही संगठन से जुड़े मुद्दों पर कार्य समिति के प्रमुख नेताओं की बैठक अरुण सिंह के साथ होगी। आगामी दिनों के पार्टी के कार्यक्रम और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ चलाए जाने वाले आंदोलनों का रोडमैप भी इस बैठक में तैयार होगा।
तय प्रोग्राम के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह 11 और 12 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं। 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे जयपुर सिंह एयरपोर्ट पर आएंगे। सुबह 10 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी गई है। 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बीजेपी विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का अरुण सिंह उद्घाटन करेंगे। उद्बोधन के बाद दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।