भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया 12 जिलों का दौरा,जिला समन्वय समिति बैठक और कार्यकर्ताओं से संवाद,नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को कराया पदभार ग्रहण

Rajasthan

जयपुर:-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने 4 दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,  भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, बाड़मेर और जोधपुर सहित 12 जिलों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला समन्वय समिति बैठक और कार्यकर्ताओं से संवाद कर पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा और नए कार्यों के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और नए जिला अध्यक्षों को पदभार ग्रहण करवाया। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान आह्वान किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताएं महिला अपराध, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बलात्कार, अपराध, किसानों से वादाखिलाफी, तुष्टिकरण जैसे मुद्दे से आमजन को अवगत करवाएं और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को जालोर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जिलों के गठन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ईमानदारी का चोगा ओढ़ने से पहले अपनी सरकार के कारनामों को देखना चाहिए। आज प्रदेश का प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। बिना कमीशन कोई सरकारी कार्य नहीं होते। प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। युवा और किसानों से की वादे आपने निभाए नहीं। आप ईमानदारी की बात करते हैं और लाल डायरी में आपके लाल के भ्रष्टाचार के काले किस्सों की बात सर्वविदित हो चुकी है। आपके भाई पर ईडी का मामला चल रहा है, इसलिए आपके मुंह से ईमानदारी की बातें अच्छी नहीं लगती।  

कोटडी, भीलवाड़ा सामूहिक दुष्कर्म और भट्टी में जलाकर मारने वाली घटना पर पुलिस की कार्रवाई को त्वरित बताने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जब मृतका के पिता थाने में शिकायत दर्ज कराने गए थे, तो पुलिस का सहयोग नहीं मिला, मृतका के परिजनों ने कातिलों को पकड़ा।

मुख्यमंत्री जी का यह दावा कि दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस तुरंत एक्शन ले कर अपराधियों को पकड़ती है, फर्जी है।

 सलूंबर में  नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के मां बनने और पुलिस द्वारा मामला दबाए जाने की यह घटना मुख्यमंत्री के झूठ और जनता के साथ कपट की पोल खोल रही है। गौर करने वाली बात यह है कि स्थानीय कांग्रेस नेता के दबाव के कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई।