बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने पायलट को किया टारगेट:सरकार के भगवा झंडा लगाने पर प्रतिबंध और बजरी-खनन माफिया के खिलाफ भी करें अनशन

Politics Rajasthan Udaipur

उदयपुर:-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा- पायलट को अपनी सरकार के उस फैसले के खिलाफ अनशन करना चाहिए, जिसने महाराणा प्रताप की धरती उदयपुर में भगवा झंडा लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रभु श्रीराम के नारे लगाने वालों की आवाज दबाई जा रही है। जोशी बोले, पायलट को राजस्थान सरकार के कार्यकाल में पनप रहे बजरी व खनन माफिया और गुंडागर्दी के खिलाफ भी अनशन करना चाहिए।

जोशी ने सचिन पायलट के बीजेपी में आने के सवाल पर कहा कि समय आने इसका भी पता लग जाएगा। बता दें, सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ जयपुर में 11 अप्रैल को अनशन करेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी पहली बार उदयपुर आए। एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे।

उदयपुर में बच्ची रेप और हत्या के लिए पुलिस जिम्मेदारः जोशी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने उदयपुर के मावली में 8 साल की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले में पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। वे बोले, हालात ये हो गए कि राजस्थान में रोज सुबह उठने पर पता लगता है कि फिर किसी बच्ची के साथ दुष्कर्म हो गया। उदयपुर में पुलिस जानबूझकर बच्ची की हत्या के बाद हरकत में आती है पुलिस और सरकार गैर जिम्मेदार रही है। बालोतरा में भी एक महिला को एसिड से जला दिया गया, वहां बर्न यूनिट नहीं होने के बावजूद उसे रैफर नहीं किया गया और उसकी मौत हो जाती है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

जिला मुख्यालयों पर कर रहे जनआक्रोश सभाएंः जोशी
सीपी जोशी बोले, पहले हमने पंचायत व विधानसभा वार जनआक्रोश सभाएं व रैली की। अब जिला वाइज कर रहे हैं। इन संभाओं में राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी व तुष्टकीरण और किसानों के साथ किए छलावे की बात उठा रहे हैं। सरकार जिन वादों की बदौलत सत्ता में आई थी। वे काम ये भूल गए हैं।