नई दिल्ली:-कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि 10 मई को राज्य में वोट डाले जाएंगे और 13 मई को परिणाम घोषित होंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पहले ही अपने 124 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है।
चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद से ही राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) के भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का इंतज़ार शुरू हो गया था। अब यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। बीजेपी ने बता दिया है कि वो किस दिन कर्नाटक चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी।
8 अप्रैल को जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट
बीजेपी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उनके प्रत्याशियों की लिस्ट 8 अप्रैल को जारी की जाएगी।
किस आधार पर तय की गई प्रत्याशियों की लिस्ट?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट वास्तविकता और उनके जीतने की क्षमता/योग्यता के आधार पर तय की गई है। इस लिस्ट के बारे में राज्य कमेटी की दो दिन चलने वाली मीटिंग आज से शुरू होगी। मीटिंग के बाद चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट को पार्टी आलाकमान के पास भेजा जाएगा। मीटिंग में जिला कमेटियों द्वारा सुझाए जाने वाले नामों पर भी चर्चा की जाएगी और उन्हें भी पार्टी आलाकमान के पास भेजा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट का 8 अप्रैल को निरीक्षण किया जाएगा और इसी दिन इसे जारी भी किया जाएगा।