कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी की CEC की मीटिंग:पीएम मोदी,अमित शाह समेत सीनियर लीडर्स भी पहुंचे;खड़गे के घर कांग्रेस की मीटिंग हुई

Front-Page National Politics

नई दिल्ली:-कर्नाटक चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए रविवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई। मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और भाजपा महासचिव बीएल संतोष समेत तमाम सीनियर लीडर मौजूद हैं।

बैठक में भाग लेने के लिए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और अन्य सहित भाजपा नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। बैठक में कर्नाटक की प्रत्येक विधानसभा सीटों को लेकर बातचीत हुई।

उधर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर आज कांग्रेस की बैठक खत्म हुई। बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई सीनियर लीडर खड़गे के दिल्ली स्थित घर पर मौजूद रहे।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

कर्नाटक चुनाव के 31 दिन पहले कांग्रेस ने रविवार को बड़ा फैसला लिया। पार्टी ने बीएन चंद्रप्पा को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया है। कर्नाटक में अभी डीके शिवकुमार पार्टी के प्रेसिडेंट हैं।

मौजूदा सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा
राज्य में मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। इस बार मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और JDS के बीच है। पिछली बार JDS-कांग्रेस साथ थीं, लेकिन इस बार JDS अलग चुनाव लड़ रही है।

एक चरण में होगी वोटिंग
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे। नतीजे 13 मई को आएंगे। वोटिंग एक चरण में कराई जाएगी। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जो 224 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे। जो लोग 1 अप्रैल को 18 साल के होंगे, वो भी वोट डाल सकेंगे।

कर्नाटक इलेक्शन के 4 बड़े पॉइंट्स…

  • 16,976 लोग 100 साल से ऊपर हैं। 80 साल से ऊपर और दिव्यांगों के लिए घर से वोटिंग की सुविधा।
  • 9.17 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे।
  • 1 अप्रैल को 18 साल के हो रहे युवा भी वोट डाल सकेंगे। इनकी संख्या 41 हजार है।
  • 58,282 पोलिंग स्टेशन हैं। इनमें 1320 महिलाएं मैनेज करेंगी।