गुजरात चुनाव खत्म होने से पहले BJP की नई तैयारी:राजस्थान, MP-CG चुनावों के लिए दो दिवसीय बैठक आज से, वोट डालकर दिल्ली पहुंचे मोदी

National

नई दिल्ली :- गुजरात में चुनाव खत्म होने से पहले भाजपा ने अगले चुनावों की तैयारी शुरू करने का निर्णय कर लिया है। आज से दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में दो दिवसीय बैठक होगी, इसमें अगले साल होने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी अहमदाबाद में वोट डालने के बाद दिल्ली स्थित BJP दफ्तर पहुंच गए हैं।

बैठक में PM नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्षता जेपी नड्‌डा करेंगे। PM मोदी के संबोधन से बैठक की शुरुआत होगी। विधानसभा चुनावों के अलावा बैठक में अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी। बैठक में सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों के प्रभारी और संगठन मंत्री हिस्सा लेंगे।

2018 के चुनावों में भाजपा से छिन गए थे तीनों राज्य
2018 के लास्ट में हुए विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भाजपा की सरकार चली गई थी। तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी थी। राजस्थान में अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे।

हालांकि, मध्य प्रदेश में 15 महीने सरकार में रहने के बाद कमलनाथ की गद्दी चली गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के करीब दो दर्जन विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *