नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प घोषणा पत्र को 76 पेज का झूठ और जुमले का पुलिंदा करार देते हुए बोला तीखा हमला किया और कहा कि सुशासन और विकास के 10 वर्ष मॉडल का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस घोषणा पत्र में केवल झूठ की वही पुराना राग जुमले देशवासियों को दिखाए है,जूली बोले सुशासन, युवाओं को अवसर, किसानों को सम्मान, सबका साथ सबका विकास, विरासत भी विकास भी, गरीब परिवारों की सेवा, मध्यम वर्ग परिवारों का विश्वास, छोटे व्यापारियों का सशक्तिकरण जैसे बिंदु इस घोषणा पत्र में शामिल किए गए हैं।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि इन सब के विपरीत पिछले 10 वर्ष के एनडीए के राज में सुशासन नही कुशासन, बेरोजगारी, किसानों का अपमान और हत्या, अमीरों का विकास, विरासत को बेच डाला, गरीब को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया, मध्यम परिवार रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहा है, छोटे व्यापारी की दुकान बंद हो गई और लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी बनी मोदी सरकार फिर एक बार मोदी की गारंटी के नाम पर घोषणा पत्र में जनता को सब्जबाग दिखाने की कोशिश कर रही है।