जयपुर:-विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने 58 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे जारी हुई तीसरी लिस्ट में भी कई विधायकों को फिर मौका दिया गया है। जयपुर के हवामहल से बाल मुकुंद आचार्य, अलवर के रामगढ़ से जय आहूजा, भरतपुर के नदबई से जगत सिंह (नटवर सिंह के बेटे), अलवर के बहरोड़ से पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव, जयपुर के विराटनगर विधानसभा सीट से कुलदीप धनखड़ को टिकट दिया गया है।
182 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित
पहली लिस्ट में 41 और दूसरी लिस्ट में 83 कैंडिडेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। भाजपा 200 विधानसभा सीटों में से 124 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं। तीसरी लिस्ट के नामों को शामिल कर लें तो कुल 182 विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा हो चुकी है। अब 18 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।
एक दिन पहले बीजेपी में आए पायलट समर्थक सुभाष मील को टिकट
खंडेला से सुभाष मील को टिकट दिया गया है। पायलट समर्थक सुभाष मील एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
कैलाश मेघवाल का टिकट काटा, शाहपुरा से नए चेहरे लालाराम बैरवा को टिकट
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी से निलंबित पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह शाहपुरा से नए चेहरे लालाराम बैरवा को टिकट दिया गया है।
गहलोत के सामने महेंद्र सिंह और पायलट के सामने पूर्व विधायक अजीत मेहता को टिकट
सीएम अशोक गहलोत की सीट सरदारपुरा से बीजेपी ने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है। सचिन पायलट के सामने टोंक से पूर्व विधायक अजीत मेहता को प्रत्याशी बनाया गया है।
एक दिन पहले बीजेपी में आए दर्शन सिंह, सुभाष मील और उदयलाल डांगी को टिकट
1 नवंबर को दिल्ली में भाजपा जॉइन करने वाले नेताओं को भी टिकट दिए हैं। इसमें दर्शन सिंह, सुभाष मील और उदयलाल डांगी शामिल हैं। कांग्रेस से बीजेपी में आए दर्शन सिंह को करौली से और सुभाष मील को खंडेला से टिकट दिया गया है। आरएलपी से बीजेपी में आए उदयलाल डांगी को वल्लभनगर से प्रत्याशी बनाया गया है।