नॉर्थ-ईस्ट में BJP की जीत का शिमला में जश्न:CM सुक्खू पर जयराम का पलटवार; बोले- आखिर कब तक पिछला खोदते रहेंगे,अब काम करें

National Politics

शिमला:-देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का शिमला में भी जश्न मनाया गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मौजूदगी में शेरे-ए-पंजाब के पास BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लड्‌डू बांटकर खुशियां मनाईं।

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में कभी BJP का जीतना मुश्किल माना जाता था, वहां BJP फिर से सरकार बनाने जा रही है। इस जीत से देशभर में आने वाले समय में BJP नेतृत्व को मजबूती मिलेगी और लोकसभा चुनाव की जीत का रास्ता प्रशस्त होगा।

CM सुक्ख पर जयराम का निशाना
जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सुक्खू के श्वेत पत्र लाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आखिर कब तक कांग्रेस सरकार पिछला खोदती रहेगी। सरकार को अब आगे बढ़ने के लिए काम शुरू करना चाहिए। उन्होंने श्वेत पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि इस आर्थिक बदहाली के बारे में शायद सुखविंदर सुक्खू ने पहले कभी सोचा ही नहीं।

5 साल में नहीं हुई बदहाली, कांग्रेस के शासन की देन: जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बदहाली 5 साल में नहीं हुई। प्रदेश में कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया। इसके बाद अर्थव्यवस्था को तहस-नहस किया। यदि सरकार 5 साल का हिसाब मांगेगी तो निश्चित रूप से उनके कार्यकाल का भी हिसाब लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू बार-बार अर्थव्यवस्था का रोना रो रहे हैं और खुद बहुत सारे लोगों को कैबिनेट रैंक देकर वित्तीय बोझ लाद रहे है।

BJP सरकार ने हेलीकॉप्टर का रोना रोती थी कांग्रेस

पूर्व CM ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेस पार्टी हेलीकॉप्टर को लेकर हल्ला मचाती रही। अब हेलीकॉप्टर का प्रयोग मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके मंत्री कर रहे हैं। विपक्ष चुप हैं, देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी के नेता हेलीकॉप्टर का कितना प्रयोग करते हैं। हिमाचल में पूरे देश भर में सबसे कम दरों पर हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया गया था।

ये नेता भी रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल, रणधीर शर्मा, राकेश जम्वाल, डीएस ठाकुर, हंसराज, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, कोषाध्यक्ष संजय सूद, सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, सुरेश भारद्वाज, मोहिंदर धर्माणी, राजेश शारदा, विजय परमार, गगन लखनपाल, अनिला कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *