काबुल के कोचिंग सेंटर में ब्लास्ट:फिदायीन हमले में 25 स्टूडेंट्स की मौत, तालिबान ने मीडिया कवरेज पर रोक लगाई

Front-Page International News

Kabul :

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या 25 बताई गई है। अफगानिस्तान के एक जर्नलिस्ट बिलाल सरवरी ने 100 स्टूडेंट्स की मौत का दावा किया है। सरवरी के मुताबिक, तालिबान ने हॉस्पिटल के मालिक को धमकी दी है कि वो कोई भी जानकारी मीडिया को लीक न करे।

सरवरी ने काबुल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से बातचीत की। हॉस्पिटल के मालिक ने उनसे कहा- हमें तालिबान ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह की जानकारी बाहर नहीं जानी चाहिए। मीडिया को सिक्योरिटी या हमलों की जानकारी बिल्कुल न दें। हॉस्पिटल में कोई भी कैमरा या जर्नलिस्ट अंदर नहीं आना चाहिए।

काबुल पुलिस के स्पोक्सपर्सन खालिद जादरान ने कहा- हमला अफगान के नॉर्थ रीजन के एजुकेशन इंस्टीट्यूट में हुआ। यह फिदायीन हमला था। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यहां ज्यादा आबादी हजारा (शिया मुस्लिमों की जाति) मुस्लिमों की है। ये समूह पिछले कुछ महीनों से लगातार आतंकियों के निशाने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *