कांग्रेस नेताओं सहित ब्लाक अध्यक्षों ने पार्टी राज्य चुनाव समिति प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया और ममता भूपेश का स्वागत कर सौंपे उम्मीदवारों के आवेदन पत्र

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-कांग्रेस  राज्य चुनाव समिति के सदस्य कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को  सर्किट हाऊस अजमेर पहुंचे । जहाँ हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के  के साथ आए कांग्रेस नेताओं के के कारण भीड़ भाड़ का आलम रहा। 

सर्किट हाउस पर अजमेर, ब्यावर और  केकड़ी  तीनों जिले की  8 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों से वन टु वन मुलाकात कर आवेदन फार्म   प्राप्त किए। आवेदन फार्म जमा करवाने वालों में, हेमन्त भाटी ने अजमेर दक्षिण,. नसीम अख्तर ने पुष्कर महेन्द्र सिह रलावता  डॉ. श्रीगोपाल बाहेती और नौरत गुर्जर इसके अलावा आरटीडीसी चैयरमैन धमैन्द्र राठौड की गैरमौजूदगी में उनके समर्थकों नेआकर चैयरमैन राठौड़ के पक्ष में आवेदन फार्म दिया।

सर्किट हाऊस पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान महिला बाल विकासमंत्री ममता भूपेश ने कहा कि  कांग्रेस सरकार रिपीट होगी  और मिशन 156 के तहत दावेदारों से मंथन किया जा रहा है। ने कहा कि भाजपा में सीएम पद के 10 से अधिक दावेदार हैं। आपसी समन्वय में की कमी है।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल  और वाहिद मोहम्मद ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य अजमेर के प्रभारी कृपि  मंत्री लालचंद कटारिया  और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  अजमेर संभाग के प्रभारी रामविलास चौधरी के अजमेर आगमन पर सर्किट हाउस अजमेर में उनका माल्यार्पण कर  स्वागत किया । 

अजमेर उत्तर क्षेत्र के ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों तथा प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों  के 25 आवेदन पत्र प्रभारियों के समक्ष प्रस्तुत किए । इसके बादसभी आवेदन पत्र अग्रिम कार्यवाही  के लिए अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान अध्यक्ष विजय जैन को सौंप  दिए गए ।