जयपुर:-परशुराम जयंती के उपलक्ष मे सांगानेर के मंगलम आनंदा मे विप्र गौरव की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ जिसमे आनंदावासियों ने आगे आकर ख़ुशी-ख़ुशी ब्लड डोनेशन किया। 3 डोनर्स ऐसे थे जिन्होने पहली बार ब्लड डोनेट किया, जिसमे से एक लड़की ने अपने 18 साल के आयु होते ही पहली बार ब्लड डोनेट किया और दूसरो को भी ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कैंप में लगभग 82 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस कैम्प का सबसे सराहनीय पहलू यह रहा कि उस में सोसाइटी के सभी समाजों के लोगों के भागीदारी निभाई । एसएमएस अस्पताल की टीम ने इस कैम्प में सहायता दी ।
पहली बार ब्लड डोनैट करने वाली ऋचा शर्मा ने बताया कि मेरा ब्लड डोनैट करने का यह पहला अनुभव था … मुझे बहुत अच्छा लगा …. मैँ बहुत समय से ब्लड डोनैट करना चाहती थी लेकिन मुझसे अस्पताल जा कर ब्लड दिया नहीं गया … यहाँ सोसाइटी में यह कैम्प लगा होने से मुझे इस नोबल कॉज़ को करना का अवसर मिला …. जिसके लिए आयोजकों को सादर आभार . उम्मीद है कि भविष्य में भी इस तरह के कैम्प ओर अभी आयोजित किए जाएंगे ।
ब्लड डोनैशन कैम्प कि कुछ तस्वीरें:-