उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे एक बोलेरो और बस की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ। बोलेरो में सवार सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में शामिल होने आ रहे थे।
भीषण टक्कर, श्रद्धालु सड़क पर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार श्रद्धालु सड़क पर जा गिरे। कुछ लोगों के गंभीर फ्रैक्चर हुए, जबकि कई लोग वाहन में फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के निवासी
हादसे में घायल हुए 19 लोग बस में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे। ये सभी संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
SP यमुनापार विवेक यादव के मुताबिक, बोलेरो तेज रफ्तार में थी और अचानक बस से टकरा गई। बस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन टक्कर टल नहीं सकी। मृतकों की पहचान कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के निवासियों के रूप में हुई है।
प्रशासनिक कार्रवाई जारी
घायलों को रामनगर CHC में प्राथमिक इलाज के बाद स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रयागराज के कमिश्नर तरुण गाबा और DM रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।