मुंबई, 7 अक्टूबर (भाषा) मशहूर अभिनेता अरुण बाली का शुक्रवार सुबह उपनगरीय मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।. अंकुश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरा पिता हमें छोड़ गए। वह ‘मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीड़ित थे। हर दो-तीन दिन में उनके स्वभाव में बदलाव दिखता था। उन्होंने उनकी देखभाल करने वाले को कहा कि उन्हें शौचालय जाना है और वापस आने के बाद कहा कि वह बैठना चाहते हैं और फिर वह नहीं उठे।’’. बाली के परिवार में उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं।