जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित छह पुलिस अधीक्षक के तबादलों को लेकर मंथन शुरू,कमिश्नर की दौड़ में अशोक,विनीता और जोसेफ सबसे आगे

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद सीएम अशोक गहलोत को लंबे समय से जयपुर पुलिस कमिश्नर पद पर जमे एडीजी आनंद श्रीवास्तव और 6 जिला पुलिस अधीक्षक को 30 जुलाई तक बदलना ही होगा। 

सीएम गहलोत डीजीपी उमेश मिश्रा सहित कई अफसरों से इस बदलाव को लेकर गहन बातचीत  कर रहे हैं कि जयपुर पुलिस कमिश्नर का पद किसको दिया जाए। वर्तमान में किस पद पर आने के लिए सबसे ज्यादा उतावले हैं एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ वे जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। इस पद के लिए एडीजी हवा सिंह घुमरिया, विनीता ठाकुर और बीजू जॉर्ज जोसफ के नाम पर भी मंथन चल रहा है । 

ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम गहलोत विनीता ठाकुर को पहले पुलिस महिला कमिश्नर बना सकते हैं। इसके अलावा हवा सिंह घुमरिया भी सीएम के नजदीक है और बीजू जॉर्ज जोसेफ अल्पकाल के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर पद पर कार्यरत रह चुके हैं। अब चाहे कुछ भी हो लेकिन एक-दो दिन में नए जयपुर पुलिस कमिश्नर का फैसला हो जाएगा। इसके अलावा 6 जिला पुलिस अधीक्षक भी बदले जाने हैं।