Bharatpur : भरतपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में चूक का मामला सामने आया है। यहां एक युवक सेल्फी लेने के लिए सीएम के हेलिकॉप्टर के पास जा पहुंचा। जैसे ही सिक्योरिटी में तैनात जवानों को इसकी जानकारी मिली आरोपी को पकड़कर तुरंत हेलिकॉप्टर से दूर किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मथुरा गेट थाने ले गए।
इधर, इस घटना के बाद उसके पिता थाने पहुंचे और बताया कि बेटा मानसिक बीमार है। घर के पास हेलिकॉप्टर देखा तो यहां मां का मोबाइल लेकर हेलीपैड पर आ गया।
सीएम हेलिकॉप्टर में बैठ गए इतने में वहां हर्ष गोयल नाम का एक युवक आ गया। जिसके हाथ में फोन था। वह हेलिकॉप्टर के साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था।
युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह राजेंद्र नगर का रहने वाला है। उसके पिता का नाम प्रमोद गोयल है, जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया तो पता लगा कि वह मानसिक बीमार है। उसका इलाज जयपुर के दुर्लभ जी से चल रहा है। युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा 22 साल पहले बीमार हो गया था।
उनका घर सीएम सभा स्थल के पास ही है। वह घर से अपनी मां का फोन लेकर निकल आया और भीड़ के साथ कॉलेज ग्राउंड में पहुंच गया। जब सीएम कार्यक्रम खत्म कर हेलिकॉप्टर के पास जा रहे थे तो हर्ष मीडिया कर्मियों के पीछे-पीछे वीडियो बनाते हुए हेलीपैड की तरफ निकल गया।
जब सीएम हेलिकॉप्टर में बैठ गए तो वो भी वहां पहुंच गया और सेल्फी लेने लगा। पिता ने बेटे से संबंधित मेडिकल डॉक्युमेंट भी पुलिस को दिखाए। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया है।