जयपुर : कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसके तहत 201 RAS अधिकारीयों के तबादले किये गए हैं।
गहलोत सरकार ने प्रदेश में सियासी संकट के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 201 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अफसरों के तबादले कर दिए। दशहरा की रात निकाली गई ट्रांसफर लिस्ट में मंत्री-विधायकों की डिजायर के आधार पर बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं। मंत्री-विधायकों की लंबे समय से चली आ रही डिमांड को पूरा करने की कोशिश की गई है।
तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर RAS बने 20 अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है। सूत्र बताते हैं कि विभागों में मंत्रियों को उनकी पसंद के अफसर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार ने तबादला सूची जारी की है।
रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के सदस्य लालाराम गुगरवाल को उद्योग मंत्री मंत्री शकुंतला रावत का विशिष्ट सहायक (एस.ए.) बनाया गया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के पर्सनल सेक्रेटरी के पद पर अनुराग हरित को लगाया गया है। हरित अलवर के मालाखेड़ा के उपखंड अधिकारी थे। APO चल रहे आरएएस राजेंद्र सिंह को भी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर लगाया गया है।