लखनऊ :-बृजभूषण सिंह के बेटे विधायक ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि अब प्रेस कांफ्रेस नहीं होगी। जो कहना होगा वह 22 जनवरी को होगा।
बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने शुक्रवार को तीन बार प्रेस कांफ्रेस का समय बदला। पहले सुबह 10 बजे फिर 4 बजे उसके बाद 6 बजे का मीडिया कर्मियों को समय दिया। सुबह से पत्रकारों का इंतजार करवाते रहे।
शाम 6 बजे तक प्रेस कांफ्रेस नहीं किया थोड़ी देर बाद विधायक बेटे प्रतीक से अपनी बात मीडिया के सामने कहलवाई। उन्होंने कहा 22 जनवरी को फेडरेशन के बैठक के बाद अपनी बात रखेंगे।
दिल्ली से गोंडा पहुंचे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह के यहां आज पूरे दिन मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। बृजभूषण सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट से प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे करने की जानकारी दिया था।
सरकार से नहीं हुई कोई बात
सांसद बृजभूषण शरण सिंह पत्रकारों के सवाल के जवाब में बार-बार यह कहते नजर आए कि शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ बता दूंगा। बीच-बीच में हुए कुछ सवालों के जवाब भी देते रहे। जब उनसे पूछा गया कि आपकी अमित शाह से कोई बात हुई है। तो उन्होंने साफ कहा कि सरकार से हमारी कोई बात नहीं हुई है।
हरियाणा से तीन सौ पहलवान आए है, उनसे बात कर मेरे विषय में बयान ले ले
सांसद बृजभूषण सिंह से मीडिया आरोपों के विषय में बार-बार सवाल कर रही थी। लेकिन उन सवालों के जवाब से सांसद बचते रहे। उनका सिर्फ एक ही जवाब था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ बता देंगे। उन्होंने कहा कि तब तक हरियाणा से तीन सौ पहलवान आए हैं। मेरे विषय में उन लोगों से भी बयान आप लोग ले सकते हैं। उनका इंटरव्यू कर लीजिए वह खुद बता देंगे कि सांसद कैसे हैं।
कल से तीन दिवसीय कुश्ती टूर्नामेंट
21 जनवरी से नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। अब तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र के सैकड़ों महिला- पुरुष पहलवान खिलाड़ी नंदिनी नगर पहुंच गए हैं। ये प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। बताया जा रहा है कि हरियाणा के कुछ पहलवान वापस लौंट गए थे।