सिंकदराबाद:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 11 नवंबर को हैदराबाद पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा में मौजूदा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस सरकार) और कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि बीआरएस दलित विरोधी है और कांग्रेस भी उसी के जैसी है। बीआरएस ने नए संविधान की मांग कर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस का भी ऐसा ही इतिहास रहा है। उन्होंने बाबा साहब को दो बार चुनाव नहीं जीतने दिया।
मोदी के भाषण की खास बातें
- आजादी के बाद आपने देश में कई सरकारें देखी हैं, हमारी सरकार ऐसी है, जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण, वंचितों को प्राथमिकता देना है। भाजपा जिस मंत्र पर चलती है वह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है।
- मोदी ने कृष्णा को छोटा भाई बताया। कहा कि कृष्णा 30 साल से आपके लिए लड़ रहा है। आपको कई साथी मिले, आज एक साथी और (खुद को) जोड़ लो।
- तेलंगाना में 10 साल पहले जो सरकार बनी थी, वह ना तो राज्य का गौरव बचा पाई और ना ही राज्य के लोगों का सम्मान कर पाई। दुनिया तेलंगाना को लोगों की क्षमताओं की तारीफ करते थक नहीं रही। 10 साल में यहां की सरकार ने मदिगा समुदाय समेत यहां के लोगों को धोखा दिया है।
- जब तेलंगाना के लिए आंदोलन चल रहा था तो लोगों के वादा किया गया था कि राज्य बनने के बाद पहला मुख्यमंत्री दलित होगा। तेलंगाना बनने के बाद केसीआर पहले सीएम बने। दलितों की उम्मीदों को कुचल दिया गया। मौजूदा बीआरएस सरकार ने दलितों को जमीन देने का कहा था। दलित बंधु स्कीम के तहत पैसे देने का भी वादा किया था, पर कुछ नहीं किया।
मोदी चौथी बार तेलंगाना पहुंचे
पिछले 42 दिनों में तेलंगाना में पीएम का यह चौथा दौरा है। इससे पहले पीएम 1 अक्टूबर को महबूबनगर, 3 अक्टूबर को निजामाबाद में जनसभा कर चुके हैं। वहीं 7 नवंबर को मोदी हैदराबाद आए थे। यहां उन्होंने एलबी स्टेडियम में ‘बीसी आत्मा गौरव’ रैली में हिस्सा लिया था। मंच पर उनके साथ एक्टर और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी मौजूद थे। 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना चुनाव के लिए जनसेना पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है।