झूंझुनूं : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा है कि दो बार बसपा से चुनाव जीतकर कांग्रेस का हाथ पकड़ने वाले धोखेबाज विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा को इस बार बसपा पार्टी टिकट नहीं देगी। वे शनिवार को
झूंझुनूं जिले के उदयपुर वाटी विधानसभा के टोड़ी गांव में बहुजन समाज पार्टी के सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी एवं जागृति सम्मेलन में बोल रहे थे।
प्रदेशाध्यक्ष बाबा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों ने संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया। कांग्रेस और बीजेपी बात तो बहुजनों की करती हैं लेकिन काम पूंजीपतियों की करती है। उन्होंने कहा कि देश में अकूत खनिज सम्पदा है जिसका संवैधानिक तरीकें से दोहन किया जाए, तो देश से गरीबी खत्म की जा सकती हैं। डॉ. अम्बेडकर ने शक्तिशाली वोट डालने का अधिकार दिया है, जिसका उपयोग कर बहुजन समाज अपना राज स्थापित कर सकता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 340 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की। कांग्रेस सरकार ने काका कालेलकर आयोग एवं मंडल आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि बसपा प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने कहा कि संविधान गरीबों, शोषितों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को समानता का अधिकार देती हैं। अपने वोट का उपयोग कर बहुजन समाज पार्टी अपनी सरकार बनाएं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, जिला प्रभारी बलवीर सिंह काला, दारासिंह कलवा और मक्खन लाल सैनी, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद मारिगसर, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चारावास, जिला महासचिव संजय शास्त्री, उदयपुरवाटी विधानसभा प्रभारी नेहरू वाल्मीकि और कुरड़ाराम दहिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुरवाटी विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा ने की। इस दौरान शीशराम सिलोलिया बहुजन समाज एकता मिशन प्रदेशाध्यक्ष और बहुजन क्रान्ति मोर्चा जिला संयोजक, रामकरण नारनोलिया, विजेन्द्र भीमप्रेमी, बंशीधर भीमसरिया, मदनलाल मेघवाल, एडवोकेट हंसराज कबीर, पूर्व व्याख्याता श्रवण कुमार बरवड़ भोड़की, पूर्व सीबीईओ नंदलाल वर्मा, बनवारी लाल कांवलिया, भगूता राम प्रेमी, दोलतराम कुमावास और दोलतराम बजावा, प्रदीप कनवा, सुरेश कुमार मंडावरा आदि लोग मौजूद रहे।