राजस्थान में बंपर वोटिंग, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान:टोंक में टॉर्च की रोशनी में वोट डाले;विधायक-आईजी में बहस,हरीश चौधरी ने धरना दिया

Front-Page Loksabha Election Rajasthan

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया और जो लोग कतार में थे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया। शाम 5 बजे तक इन सीटों पर 59.19 फीसदी मतदान हुआ। ये वोटिंग पहले चरण से ज्यादा हो गई है। बाड़मेर सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 69.79 फीसदी वोट पड़े। बांसवाड़ा सीट पर 68.71 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 5 बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग हुई थी। इन 13 सीटों पर 2014 में औसतन 64.36 प्रतिशत और 2019 में औसतन 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हुई। बाडृमेर में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान बायतु विधायक हरीश चौधरी और आईजी विकास कुमार के बीच नोक-झोंक हो गई। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा किया।

वहीं जोधपुर के पीपाड़ में पोलिंग बूथ का वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल को लोगों ने पीटा। पाली में दो घंटे तक ईवीएम बंद हो गई, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, भीलवाड़ा के पुर कस्बे में वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में नाव में बैठकर मतदाता वोट डालने पहुंचे।

दूसरे चरण में गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम बिरला, कैलाश चौधरी, सीपी जोशी सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। बाड़मेर, बांसवाड़ा की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।

राजस्थान मे शाम 5 बजे तक 59.19% मतदान

जोधपुर(58.35%),बाड़मेर(69.79%),कोटा(65.38%),जालोर(57.75%),पाली(51.75),बांसवाड़ा(68.71%),राजसमंद(52.17%),उदयपुर(59.14%),चित्तौडग़ढ़(61.81%),भीलवाड़ा(54.67%),टोंक-सवाईमाधोपुर(51.92%),अजमेर(52.38%),झालावाड़-बारां(65.23%)