महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे। जिसमें 25 की मौके पर मौत हो गई।
सात लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ।
बस का दरवाजा नीचे आ जाने से कोई बाहर नहीं निकल सका
प्रत्यक्षदर्क्षियों के मुताबिक, बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया। बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
शवों की पहचान करना मुश्किल है
हादसे के बाद बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने से बस में आग लग गई। पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है। बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।