उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्री बस खाई में गिरी,15 की मौत
सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिसमें 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे में 25 से ज्यादा यात्री घायल भी हुए हैं। घटना कूपी के पास हुई, जहां बस में कुल 42 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने पुष्टि की कि शुरुआती जानकारी के अनुसार 15 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही सही संख्या का पता चल सकेगा। एसडीएम सल्ट, संजय कुमार ने बताया कि अभी 5 से अधिक मौतों की सूचना मिली है।
जानकारी के अनुसार, बस किनाथ से रामनगर जा रही थी और ज्यादातर स्थानीय लोग इसमें सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
अल्मोड़ा बस हादसे में कई यात्री बस से छिटके, एसपी और SDRF की टीम मौके पर
अल्मोड़ा में बस के खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से छिटककर दूर गिर गए। अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंच चुके हैं, जबकि नैनीताल से भी पुलिस बल को रवाना किया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पुलिस के अनुसार, यह बस गढ़वाल मोटर्स की थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस की स्थिति काफी जर्जर थी। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और प्राथमिकता घायलों का रेस्क्यू करना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।