सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जोगाराम पटेल ने भी पदभार ग्रहण किया ने नए साल के पहले दिन सचिवालय में पदभार संभाल लिया है। इस दौरान दोनों का परिवार भी साथ में मौजूद रहा। राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भी पदभार संभाला। सचिवालय में मंत्रियों और उनके स्टाफ के लिए मुख्य भवन और मंत्रालय भवन में ऑफिस पहले ही अलॉट कर दिए गए हैं।
पदभार ग्रहण करके राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करेंगे। भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे। विकसित भारत का संकल्प हम पूरा करेंगे। जनता ने सेवा के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे दमखम से राजस्थान का उत्थान करेंगे। विभाग को लेकर कहा- कोई भी विभाग मिले, मिलकर काम करेंगे। मैं प्रवक्ता हूं, हमेशा मुखर रहूंगा।
22 में से 5 मंत्रियों को मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट हुआ
भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल 22 में से 5 मंत्रियों को मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट हुआ है। वहीं, शेष 17 मंत्रियों को मंत्रालय भवन में ऑफिस मिला है। दिलचस्प बात यह है कि मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट नहीं हुआ।
मुख्य भवन सचिवालय का प्रतीक
दरअसल, सचिवालय की मैन बिल्डिंग (मुख्य भवन) को सचिवालय का प्रतीक माना जाता है। सचिवालय की पहचान इसी भवन से है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री इसी भवन में अपना ऑफिस रखना पसंद करते हैं। पिछली गहलोत सरकार में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी दफ्तर इसी बिल्डिंग में था। वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी सहित कई बड़े मंत्रियों के दफ्तर इसी भवन में थे।
इस समय सरकार में दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के ऑफिस भी मुख्य भवन में ही है। वहीं, अब कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमंत मीणा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय शर्मा और सुरेंद्र पाल टीटी को मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट हुआ हैं। शेष सभी मंत्रियों को मंत्रालय भवन में ऑफिस अलॉट हुए हैं।
नए साल पर रैनबेसरों में पहुंचे मुख्यमंत्री, जाना हाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव वर्ष के अवसर पर रामनिवास बाग एवं जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सीएम ने रैन बसेरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने महिलाओं के रैन बसेरों में कपड़े की अस्थाई दीवार की जगह प्लाई की दीवार बनाने और लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने सभी रैन बसेरों के पास मोबाइल शौचालय खड़े करने के आदेश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई निराश्रित व्यक्ति इस ठंड के मौसम में खुले में ना सोए, यह सुनिश्चित किया जाए।