राजस्थान की 7 लोकसभा सीटो की उम्मीदवार घोषित

Jaipur Loksabha Election Politics Rajasthan

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सीटों पर 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 3 मौजूदा सांसदाें के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। भाजपा राजस्थान की 25 में से 22 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को टिकट मिला। अजमेर से भागीरथ चौधरी को उतारा गया है। जयपुर शहर से मंजू शर्मा को टिकट दिया है। टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, राजसमंद से महिमा विश्वेंवर सिंह, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को टिकट मिला है।

जयपुर से रामचरण बोहरा, श्रीगंगानगर से निहालचंद,झुंझुनूं से नरेंद्र खींचड़ का टिकट काटा

बीजेपी ने जयपुर, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं के मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, झुंझनूं सासंद नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे हैं।

अजमेर और टोंक-सवाईमाधोपुर सांसदाें को किया रिपीट, बाकी पांच पर नए चेहरे

बीजेपी ने 7 में से केवल 2 सीटों पर ही मौजूदा सांसदों को रिपीट किया है, बाकी पांच सीटों पर नए चेहरों को उतारा है। अजमेर से मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी और टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फिर से टिकट दिया है।

विधानसभा चुनाव हारे भागीरथ चौधरी का टिकट बरकरार
बीजेपी ने इस बार जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया, उनमें जो हार गए, उन्हें टिकट नहीं देने की पॉलिसी अपनाई।हालांकि उसमें ढील दे दी गई। किशनगढ़ से विधानसभा चुनाव हारे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को फिर लोकसभा टिकट दिया गया है। ​नरेंद्र कुमार का झुंझुनूं से टिकट काटकर उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हारने वाले शुभकरण चौधरी को दिया है।