अनूपगढ़:-जिले में शुक्रवार को रायसिंह नगर से सलेमपुर मार्ग पर एक कार ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही घायल को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं.
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा : रायसिंहनगर के सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि यह सड़क हादसा रायसिंहनगर से सलेमपुर जाने वाली सड़क पर हुआ. उन्होंने बताया कि गांव किकरवाली से एक कार में सवार होकर सात लोग गांव 87 जीबी में किसी शोक कार्यक्रम में गए थे. वहां से वापस आते समय ओवरटेक करते समय कार ट्रक में जा भिड़ी.
6 लोगों की हुई मौतः उन्होंने बताया कि यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई, जबकि एक घायल का अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सभी के शव रखवाए मोर्चरी मेंः अनूपगढ़ के डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग शोक कार्यक्रम में गए थे और वापस आते समय यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पांच मृतकों के शव समेजा के सरकारी अस्पताल में रखवाए गए हैं, जबकि चालक का शव अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन अनूपगढ़ पहुंच गए हैं. जल्दी ही पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.