कार नाले में गिरी,मां-बेटे सहित 5 की मौत:सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर टायर फटने से हादसा; एक महिला गंभीर

Jaipur Rajasthan

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर गुरुवार सुबह लगभग 7:15 बजे एक हादसे में मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में थानेश्वरजी पुलिया के पास हुई, जब कार का टायर फट गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ते हुए हाईवे से नीचे नाले में गिर गई। कार सवार पिंडवाड़ा से जोधपुर की ओर जा रहे थे।

हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया

कोतवाली के सीआई कैलाश दान बारहट ने जानकारी दी कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। घायल महिला को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही सिरोही की कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार और डीएसपी मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

हादसे में पांच लोगों की मौत, एक महिला घायल

इस दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें प्रताप (53) पुत्र कांती लाल भाटी, निवासी दाहोद, गुजरात; रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी; उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी; पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और उनका 11 महीने का बेटा आशु शामिल हैं।

वहीं, शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी लोग गुजरात के निवासी थे, और आशु, पुष्पा का बेटा था। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।