नीमकाथाना ( सीकर):-प्रदेश की कांग्रेस की सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री व उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व कागजात पर जबरन हस्ताक्षर कराने का मामला नीमकाथाना कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। प्रकरण दर्ज कर सीआईडी को भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार ककराना निवासी हाल आबाद मोदी बाग प्रताप नगर के दुर्गासिंह पुत्र छतु सिंह ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में दुर्गासिंह ने बताया कि वह ककराना पंचायत से वार्ड पंच है। राजनीतिक द्वेषता के चलते मंत्री गुढ़ा ने 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे फोन पर गाली गलौज की व धमकी दी। फोन काट दिया तो गुढ़ा, पीए कृष्ण व अन्य आए। थार जीप में मंडावरा निवासी विमला कंवर व अन्य लोग थे। लोगों ने गाली निकालते हुए सरकारी गाड़ी में बैठाकर गिरावड़ी ले आए। उदयपुरवाटी थानाधिकारी को फोन कर मुकदमे में फंसाने को कहा। वकील जीतू को बुला लिया। मंत्री ने अपने फोन से बात कराकर उसके भाई विक्रम सिंह को बुला लिया। खाली बैंक चेक लेकर हस्ताक्षर करवा लिए। चेक लेने के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मंत्री से जुड़ा मामला होने पर फाइल सीआईडी सीबी जयपुर को भेज दी।
इनका कहना है
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा समेत तीन जनों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करवाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए रिपोर्ट सीआईडी सीबी को भेजी गई है।
विजय कुमार, एसएचओ कोतवाली नीमकाथाना ( सीकर)