26 विपक्ष दलो के गठबंधन INDIA के खिलाफ दिल्ली के बाराखंबा थाने में मामला दर्ज,Emblems Act उल्लंघन का लगाया आरोप

National

दिल्ली:-लोकसभा के वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस INDIA नाम देने के मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के रहने वाले अवनीश मिश्रा ने बाराखंबा थाने पर इन 26 दलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि Emblems Act उल्लंघन किया गया है कोई भी निजी फायदे के लिए देश का नाम प्रयोग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने अपनी शिकायत में बेंगलुरु में मीटिंग में शामिल सभी 26 दलों के को टारगेट बनाया है। 

थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्ग्रेस, आम आदमी पार्टी,जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी का नाम लिखा है।