राजू ठेहठ हत्या से जुड़ा प्रकरण
जिस जतिन-सतीश ने पोंख की पहाड़ी पर बिताई रात-प्रॉडक्शन वारंट पर दोनों गिरफ्तार
पुलिस पर की थी फायरिंग- सीआई हिम्मत सिंह ने दर्ज करवाया था मुकदमा

Jaipur Rajasthan

उदयपुरवाटी (झूंझुनूं):-सीकर के ख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या में लिप्त आरोपी जतिन व सतीश को
हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट लाकर गिरफ्तार किया गया है। ठेहठ की हत्या के बाद ये पोंख की पहाड़ी में आकर छिप गए थे। जब पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तब पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसी प्रकरण में दोनों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में रींगस सीआई हिम्मत सिंह ने गुढ़ागौड़जी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों को यहां लाने के बाद थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
गुढ़ागौड़जी सीआई वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि इस सम्बंध में 3 बदमाशों के खिलाफ फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया गया था। रींगस सीआई हिम्मत सिंह की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुड़ा-पोंख की पहाड़ियों पर गए तो वहां तीन बदमाश पेड़ के पीछे छुपे थे। पुलिस ने पुलिस को देखकर इन्होंने फायरिंग की जिसमें पुलिस बच गई। जवाबी फायरिंग में दो के पैर में पुलिस की गोली लगी । हिमांशु पुत्र शमशेर निवासी जोदारी भिवानी हरियाणा, सतीश पुत्र महिपाल निवासी डाबड़ा हरियाणा , जतिन वर्मा पुत्र रतन सिंह निवासी डाबड़ा हरियाणा के खिलाफ आर्म्स एक्ट व राजकार्य का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़े

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0irHeNHAaNFbuNcHoUwMSh5Nf7htnsbBvdzmH53ShAUXjRiGkZkzoMQJdpeXYnTdFl&id=100086358558662&mibextid=Nif5oz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *