थाने का घेराव करने से जुड़ा मामला धरना देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी तक शामिल

Jaipur Rajasthan

मनोज टांक
उदयपुरवाटी (झुंझुनू )
जिले के उदयपुरवाटी थाने का घेराव करने वालों के खिलाफ एसआई सुरेश सिंह की रिपोर्ट पर स्टेट हाईवे 37बी जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमे में सरकारी संपत्ति के आग लगाने की धमकी देने का भी उल्लेख किया गया है। धरना-प्रदर्शन करने वालों में 19 नामजद व 250-300 महिला व पुरुष पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार
चन्द्र प्रकाश सैनी निवासी साईवाड थाना शाहपुरा जिला जयपुर , राजेन्द्र सरपंच बागोरिया की ढाणी, भुदरमल सैनी पूर्व सरपंच चिराना, प्रभाती लाल मास्टर चिराना, गोरीशंकर सैनी कामरेड बागोरिया की ढाणी, गोपाल सैनी पूर्व सरपंच निवासी नरसिंहपुरी गुहाला जिला सीकर, राजेश कटेवा निवासी खिरोड, राहुल सोटवाडा, प्रताप पुनिया निवासी बिरोल, श्रवण सैनी वकील उदयपुरवाटी, राजेन्द्र राठी गिरधरपुरा, सुशिल सैनी उदयपुरवाटी, महेन्द्र सिंह सरपंच ढेवा की ढाणी, पवन मावडिया जिला अध्यक्ष भाजपा झुन्झुनूँ ,ताराचन्द सैनी निवासी पहाडिला, रवि सैनी निवासी नवलगढ, विजेन्द्र सैनी टोडपुरा, रतन लाल सैनी वकील सीकर, सुभाष रुपाली टोडपुरा, के नेतृत्व में 250-300 महिलाएं व पुरुष है।

क्या है पूरा मामला
इलाके के टोंक छिलरी निवासी बोदूराम सैनी गत 10दीन से लापता है। सीआई बिजेंद्र सिंह से कई बार लोग मिले , लेकिन वह पीड़ित पक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाए। शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस प्रकरण में सड़क जाम का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई गलत :-सैनी
इधर उदयपुर वाटी विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे एडवोकेट सन्दीप सैनी ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि सैनी समाज के लोगों ने सड़क जाम नहीं की। शांति से प्रदर्शन किया। पुलिस थाना ही स्टेट हाइवे पर स्थित है ऐसे में सड़क जाम होना स्वभाविक है। पुलिस की इस कार्रवाई से माली समाज के लोग झुकने वाले नहीं है, नया अध्याय लिखने के लिए फिरबसे सड़कों पर आएंगे।

:- इस प्रकरण से जुड़ी यह खबर भी पढ़े- https://bharat360degree.com/hundreds-of-men-and-women-surrounded-the-police-station-the-villagers-were-worried-for-the-elderly-missing-for-9-days/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *