मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन लेने वाले लेटर को वायरल करने के मामले में प्रियंका,कमलनाथ,जयराम रमेश और पीसीसी के चीफ यादव के खिलाफ 41 जिलों में मुकदमे जाए

National

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव पर भोपाल, इंदौर सहित 41 जिलों में भाजपा सरकार पर 50% कमीशन वाली आरोप लगाने पर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ और अन्य नेताओं द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई है। 

भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें सरकार पर 50% कमीशन खाने की बात कही गई है।भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं नेज्ञानेश अवस्थी के नाम भी केस दर्ज किया है यह लेटर जो वायरल किया गया है जिसमें लघु एवं मध्यम क्षेत्रीय संविदा कार संघ के लेटर पैड पर यह आरोप जारी किया हुआ है। इसी को आधार बनाकर कांग्रेस के नेताओं ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाया है। यह पत्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखा गया था।भोपाल की क्राइम ब्रांच और इंदौर के संयोगितागंज थाने में केस दर्ज किया गया है। 

इंदौर में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के नेता निमेश पाठक ने शिकायत की थी। इसमें प्रियंका पर ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पत्र के जरिए भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है। ये कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की छवि धूमिल करने का काम किया है। जिसके बाद रात 9:30 बजे संयोगितागंज थाने में (धारा 420, 469) FIR दर्ज की गई है।