केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च, 2023 को खत्म हुई थीं। वहीं, आज यानी 05 अप्रैल, 2023 को कक्षा 12वीं के पेपर भी खत्म हो गए हैं। परीक्षा खत्म होने के साथ ही जल्द ही बोर्ड रिजल्ट भी जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा से पहले सीबीएसई बोर्ड 10 वीं और 12वीं रिजल्ट डेट की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देगा।
इस साल, बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षा एक सेशन में आयोजित की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए 21,86,940 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे।
रिजल्ट मई में हो सकते हैं घोषित
सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 के रिजल्ट मई 2023 में ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि डेट की सही जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए क्योंकि अभी तक बोर्ड ने तय तारीखों की घोषणा नहीं की है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को सीबीएसई रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करना होगा।
रिजल्ट के बाद ये होगी नेक्स्ट प्रोसेस
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 11वीं में एडमिशन के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में से किसी एक स्ट्रीम को चुनना होगा। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को हायर स्टडीज के लिए यूजी एंट्रेंस एग्जाम 2023 में शामिल होना होगा।