केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट 2023 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध कराएगा। इससे पहले, सीबीएसई बोर्ड ने देश भर के सभी सम्बद्ध स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया था कि वे सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी क्लासेस में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 1 जनवरी से कर सकते हैं। बोर्ड ने स्कूलों से ये भी कहा है कि वे इसी दौरान दोनों ही कक्षाओं के लिए इंटर्नल एसेससमेंट और प्रोजेक्ट वर्क, आदि भी कंप्लीट कर लें।
सीबीएसई बोर्ड थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से
भले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लाखों स्टूडेंट्स के लिए डेटशीट अभी जारी नहीं की है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जा सकती हैं। सीबीएसई कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ शुरू कर सकता है।
हालांकि बारहवीं के विषय अधिक होने की वजह से सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 15 मार्च तक जा सकते हैं। हालांकि, ऑफिशियल जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2023 का इंतजार करना चाहिए।
सीबीएसई बोर्ड डेटशीट जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
- सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 पीडीएफ डाउनलोड लिंक को एक्टिव करेगा।
- इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2023 डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
- डेटशीट की सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।