भले ही सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी 2022 डेट की घोषणा औपचारिक तौर पर नहीं की है। लेकिन बोर्ड द्वारा जारी सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के दौरान घोषित तारीखों पर किया जाएगा।
परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
अब जबकि दिसंबर माह के कुछ ही दिन बाकी हैं तो यह माना जा रहा है कि सीबीएसई सीटीईटी का आयोजन इसी माह के आखिर में कर सकता है। साथ ही, बोर्ड द्वारा सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 को परीक्षा शुरू होने की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी किए सकते हैं।
संभव है कि उम्मीदवार अपना सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड इसी हफ्ते से डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1 एडमिट कार्ड 2022 और सीटीईटी पेपर 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक को ऑफिशियल वेबसाट, ctet.nic.in पर एक्टिव करेगा।
210 शहरों में होगी एग्जाम
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2022 सेशन का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में बनाए गए 210 शहरों में किए जाने की घोषणा नोटिफिकेशन में की है। इससे पहले सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 के लिए परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किए जाने की घोषणा की थी। साथ ही मनपसंद परीक्षा शहर पाने के लिए उम्मीदवारों से जल्द से जल्द अप्लाई करने की अपील भी की गई थी।