दिल्ली:-संसद का मानसून सत्र आज शुरू हुआ। यह 11 अगस्त तक चलेगा। केंद्र सरकार की ओर से 31 विधेयक पेश किए जाएंगे। जिसमें 21 विधेयक नए हैं।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जब भी समय तय करेंगे सरकार इन मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे मणिपुर के मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को लेकर चुप क्यों है? मणिपुर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और सीपीआईएम के एलामाराम करीम ने भी नोटिस दिया है।