तीन कृषि कानूनों से केंद्र ने किसानों और मंडियों को खत्म करने की कोशिश की:पायलट

Politics Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा है कि कृषि किसानों की रीढ़ है जिसको मजबूत करना होगा यह किसान की पूंजी है। 

पायलट ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों के लिए दृढ़संकल्प है ,किसानों को कोई न धन की न विकास कार्यो की कोई कमी आने दी जाएगी। उन्होंने केंद्र की भाजपा शासित सरकार को आड़े हाथो लेते हुए तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताया साथ ही कहा कि यदि यह कानून लागू हो जाते तो कृषि मण्डिया खत्म हो जाती जिससे न सिर्फ किसान बल्कि आढ़तिया, पल्लेदार व मजदूर वर्ग बर्बाद हो जाते।

पायलट ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति टोंक प्रांगण में सोनवा में मिनी फूड पार्क सोनवा सहित 50 करोड़ 72 लाख 55 हजार रुपए की लागत के एक दर्जन निर्माण कार्यो के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि राजस्थान में  टोंक में पहला मिनी फूड पार्क का शिलान्यास हुआ है। इस मंडी में किसान वर्ग सीधा मंडी से जुड़ा हुआ है वही आढ़तिया व मजदूर वर्ग का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि  भाजपा ने काले तीन कानूनों  से मंडी को चंद लोगो के हाथों में सौपने की तैयारी की थी। वही हाल यह होता जैसे आज टमाटर की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है।

भाजपा को कोसते हुए कहा कि भाजपा को व्यवसायिक लोगो के हितों का ध्यान होता तो जीएसटी व अन्य टेक्स नही लगाती, नोट बंदी ,कुर्की निकालने जैसे फैसलों से  बड़े व छोटे व्यापारियों को परेशान करने में लगी है।

पायलट ने देश के हालातों की चर्चा करते हुए कहा कि न तो महंगाई,न ही बेरोजगारी कम हुई यदि काम किया है तो केंद्र की भाजपा शासित सरकार ने सिर्फ आपस मे लड़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि टोंक की जनता  अब रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे लोगो का चयन होगा अच्छी विचारधारा को अपनाएगी।

समारोह की अध्यक्षता  करते हुए कृषि  विपणन मन्त्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि यदि देश मे तीन कृषि कानून लागू हो जाते तो यह विभाग व  व्यापारी बर्बाद हो जाते। सचिन पायलट की प्रशंसा करते हुए मीणा ने कहा कि टोंकवासी भाग्यशाली है कि यहां से सचिन पायलट विधायक है जिनकी देश मे चर्चा होती है ऐसा विधायक मिला।उन्होंने कहा कि फूड पार्क का लाभ उठावे फूड प्रोसेडिंग यूनिट प्रचलन जैसी योजनाएं शुरू की है ताकि किसानों को नुकसान नही उठा सकें।मंडियों में  भूखंड के लिए गरीबो के आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है । उन्होंने भाजपा को कोसते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों से मण्डिया बन्द हो जाती तो  व्यापारी बर्बाद हो जाता भाजपा ने तो किसानों व व्यापारियों को सड़कों पर लाने की तैयारी कर ली थी अब व्यापारी अपनी विचारधारा बदले।

उन्होंने कहा कि पायलट साहब है तो टोंक मेरे विभाग की योजनाओं में नम्बर वन है। आगामी विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की रिकॉर्ड तोड़ चौथे नम्बर की जीत को नम्बर वन पर ले जाना होगा।

समारोह में पांच महिलाओ को कृषक साथी योजना के तहत कुल 12 लाख रुपए की राशि के चेक और कृषि गौण मंडी सोहेला में दुकानों के भू खण्ड के पत्र वितरित किए गए।

समारोह में  कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा,नगर परिषद टोंक सभापति अली अहमद, मदरसा बोर्ड के सदस्य सऊद सईदी, कृषि मंडी व्यापार संघ के भागचंद जैन फुलेता, कृषि मंडी टोंक के सचिव रतिराम गुर्जर,रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान आदि मौजूद थे।