Government vs Supreme Court: सरकार ने कॉलेजियम को लौटाए 19 नाम, दस को दोबारा किया खारिज 

Front-Page Legal Trending

New Delhi :  न्यायाधीशों की नियुक्ति पर सरकार और न्यायपालिका में गतिरोध के बीच सरकार ने हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम (Collegium) द्वारा 21 लंबित सिफारिशों में से 19 को वापस कर दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, 28 नवंबर को न्यायिक नियुक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से घंटों पहले सिफारिशें वापस कर दी गईं। इनमें 10 नाम ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन्हें कॉलेजियम ने दोहराया था और 9 नाम पहली सिफारिश के बाद पेंडिंग थे। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि दो सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। ये सिफारिशें वकील संतोष गोविंद चपलगांवकर और मिलिंद मनोहर सथाये को बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के लिए हैं। कॉलेजियम ने 12 सितंबर 2022 को इनके नामों की सिफारिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *