शेयर बांटने के लिए चंद्र प्रभु इंटरनेशनल का बड़ा फैसला, 737% का रिटर्न वो भी 3 साल में

Business

New Delhi

चंद्र प्रभु इंटरनेशनल लिमिटेड के निदेशक मंडल ने स्टॉक स्पिलिट या शेयर के विभाजन के लिए एक रिकॉर्ड तिथि तय कर दी है। कंपनी ने 30 नवंबर 2022 (बुधवार) को रिकॉर्ड तिथि तय की है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैपिटल 57.58 करोड़ रुपये है।

शेयर का भाव: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को चंद्र प्रभु इंटरनेशनल के शेयरों की कीमत 155.70 रुपये थी, जो एक दिन पहले 142.50 रुपये के मुकाबले 9.26% अधिक है। 29 अप्रैल, 2002 को शेयर की कीमत 8.50 रुपये थी। यह पिछले 20 वर्षों में 1,731.76% का रिटर्न दे चुका है। 

पिछले पांच वर्षों में स्टॉक ने 561.15% का मल्टीबैगर रिटर्न और पिछले तीन वर्षों के दौरान 737% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 वर्ष में, स्टॉक में 11.69% की वृद्धि हुई है। वहीं, साल 2022 में अब तक स्टॉक में 9.46% की वृद्धि हुई है। स्टॉक ने 5 मई 2022 को 301 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ था। वहीं, 22 नवंबर 2021 को 113.30 रुपये के स्तर पर था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर है। सितंबर तिमाही में 53.50% की प्रमोटर हिस्सेदारी है।

बता दें कि यह स्मॉल-कैप कंपनी माल के आयात और निर्यात में अग्रणी है। यह 25 से अधिक वर्षों से व्यवसाय में है। यह कंपनी कृषि उत्पादों, कोयला और सिंथेटिक रबर के निर्यात और आयात में माहिर है। कंपनी मुगल सराय, गुवाहाटी, भटिंडा और सिलीगुड़ी में अपने शाखा कार्यालयों की बदौलत पूरे भारत में मौजूद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *