जयपुर : मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने के बाद भी अब तक राजस्थान संकट का हल नहीं निकल सका है। सितंबर में गहलोत गुट के विधायकों की बगावत के बाद माना जा रहा था कि आलाकमान जल्द-से-जल्द कोई फैसला ले सकता है, लेकिन नोटिस जारी किए जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस बीच, गांधी परिवार के करीबी नेताओं में शामिल आचार्य प्रमोद कृष्णम के ताजा बयान और ट्वीट्स ने हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान को लेकर आलाकमान जल्द फैसला लेगा और राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। आचार्य प्रमोद ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स को रि-ट्वीट किया है, जिससे साफ लग रहा है कि राजस्थान में बदलाव देखने को मिल सकता है और गहलोत की जगह पायलट को कमान सौंपी जा सकती है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”जो-जो यहां हुआ है यह सब कांग्रेस नेतृत्व के संज्ञान में है। लीडरशिप बहुत जल्दी बड़े फैसले करने जा रहा है। कांग्रेस का हर विधायक कांग्रेस के नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा हुआ है। बहुत जल्दी ही एक अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा।”
कांग्रेस नेता कृष्णम राजस्थान के दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने विधायक अमीन कागजी की बेटी के विवाह समारोह में हिस्सा लिया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी मौजूद थे। इसके अलावा, कृष्णम ने जोशी के आवास पर तकरीबन दो घंटे तक मुलाकात की। हालांकि, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे गुड़ की चाय पीने आए थे और इस दौरान इस्तीफे पर कोई भी चर्चा नहीं हुई।